बिहार के भागलपुर के प्रसिद्ध डॉक्टर से एआइ के जरिये पचास हजार रुपए की साइबर ठगी 

बिहार के भागलपुर के प्रसिद्ध डॉक्टर से एआइ के जरिये पचास हजार रुपए की साइबर ठगी 

प्रेषित समय :17:36:48 PM / Fri, Dec 27th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/पटना

बिहार में सिल्क सिटी के नाम से मशहूर भागलपुर में एक प्रसिद्ध डॉक्टर को साइबर ठगों ने अपना शिकार बना लिया. डॉक्टर से साइबर ठग ने उनके एक दोस्त की आवाज में फोन पर बात की और इमरजेंसी में मदद मांगी. डॉक्टर भी इस जाल में फंस गए और पचास हजार रुपए उन्होंने जब साइबर शातिर को ट्रांसफर कर दिया. जब उन्हें एहसास हुआ कि वो ठगी का शिकार हो चुके हैं.तब उन्होंने इस घटना को लेकर साइबर थाने में केस दर्ज कराया है.

इस संबंध में बताया जाता है कि भागलपुर के चर्चित चिकित्सक डॉ. विनय कुमार मिश्रा साइबर ठगी के शिकार हो गये हैं.साइबर ठगों ने एआइ का सहारा लेकर वॉयस क्लोनिंग करके उन्हें ठगी का शिकार बनाया है.डॉ विनय कुमार मिश्रा शहर की प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अर्चना झा के पति हैं. पीड़ित डॉक्टर की ओर से दिये गये आवेदन के आधार पर भागलपुर के साइबर थाना में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-