बठिंडा. पंजाब के बठिंडा में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ है. बठिंडा तलवंडी साबो रोड पर गांव जीवन सिंह वाला के पास निजी कंपनी की बस हादसे का शिकार हो गई. बस अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि बस में कई लोग सवार थे. हादसे के बाद यहां चीख पुकार मच गई. कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को तलवंडी साबो के अस्पताल में पहुंचाया गया है. वहीं कुछ घायलों का इलाज सिविल अस्पताल बठिंडा में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार बठिंडा में एक प्राइवेट कंपनी की बस कर्मचारियों को लेकर जा रही थी. दोपहर को छुट्टी होने के बाद बस गांव जीवन सिंह वाला के पास पहुंची तो नाले के ऊपर बने पुल पर अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी. हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए. इसके बाद घायलों को बाहर निकाला गया.
वहीं सूचना मिलते ही बठिंडा डीसी शौकत अहमद परे और एसएसपी अमनीत कौंडल भी मौके पर पहुंचे हैं. जिला प्रशासन की तरफ से राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है. घायलों को एंबुलेंस की मदद से तलवंडी साबो अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं कई गंभीर घायलों को दूसरे अस्पतालों में रेफर किया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-