नई दिल्ली. विराट कोहली पर बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टास से कंधा टकराने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है और एक डिमेरिट अंक दिया है. गुरुवार को दिन का खेल खत्म होने के बाद आईसीसी ने एक बयान जारी किया और पाया कि कोहली ने अपनी आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन किया है. इस मामले को लेकर अब विराट कोहली खुद सामने आए है.
विराट कोहली ने बातचीत में कहा, मैं मानता हूं, पिछली दो-तीन पारियां वैसी नहीं गई जैसी मैं चाहता था. मैंने पिच पर टिके रहने के लिए अनुशासन नहीं दिखाया. यही टेस्ट क्रिकेट का असली चैलेंज है. पिछले दौरे के मुकाबले इस बार ऑस्ट्रेलिया की पिचें ज्यादा तेज और बाउंसी हैं तो इसलिए यहां अलग तरह के रवैये की जरूरत है. लेकिन अलग-अलग परिस्थितियों में ही अच्छा प्रदर्शन करना ही असली खेल है.
विराट की आगे की रणनीति क्या है?
विराट कोहली ने अब मेलबर्न टेस्ट और सिडनी टेस्ट के लिए अपनी रणनीति बताई. उन्होंने कहा, अब रणनीति है कि क्रीज पर जाकर अपनी नजरें सेट की जाएं. ज्यादा से ज्यादा गेंद खेली जाएं और उसके बाद अपने खेल को आगे बढ़ाया जाए. सबसे अहम है परिस्थितियों का सम्मान करना. विराट कोहली के पास वापसी का अच्छा मौका है क्योंकि मेलबर्न में उनका बल्ला जमकर रन बरसाता है. विराट कोहली ने मेलबर्न में एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-