Delhi: महिला सम्मान योजना पर जांच के आदेश, केजरीवाल ने बताया महिलाओं को 2100 रुपए मिलेंगे या नहीं

दिल्ली: AAP पार्टी की महिला सम्मान योजना पर जांच के आदेश

प्रेषित समय :16:40:27 PM / Sat, Dec 28th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सियासत गरमाती जा रही है. आम आदमी पार्टी की महिला सम्मान योजना योजना के ग्रहण लगता नजर आ रहा है. जिसको लेकर अब उपराज्यपाल ने इसी योजना के संबंध में जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं, दूसरी तरफ आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने इस योजना को लेकर भाजपा पर आरोप लगाए है. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे. इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम इस समय चल रहा है.

उपराज्यपाल ने पूछा कि दिल्ली में महिला सम्मान योजना को लेकर जो रजिस्ट्रेशन का काम हो रहा है, वह किन नियमों के आधार पर हो रहा है. इस बात को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल ने जांच के आदेश दिए हैं. इस काम के लिए डिवीजनल कमिश्नर को जांच का जिम्मा सौंपा गया है. दिल्ली के सभी जिले के डिवीजनल कमिश्नर इस बात की जांच करेंगे कि उनके इलाके में महिला सम्मान योजना को लेकर जो भी रजिस्ट्रेशन हो रहा है. वह किस आधार पर हो रहा है. सभी डिविजनल कमिश्नर से इस बारे में जल्द ही एक रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.

केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाए आरोप

आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि बीजेपी दिल्ली में महिला सम्मान योजना को रोकना चाहती है. ये आदेश एलजी ने नहीं बल्कि अमित शाह के ऑफिस से आया है. अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया है. केजरीवाल का कहना है कि बीजेपी महिलाओं का सम्मान नहीं करती है. भाजपा दिल्ली चुनाव में हार मान चुकी है. दिल्ली में महिला सम्मान योजना को महिलाएं पूरा समर्थन दे रही हैं. अब तक 22 लाख महिलाओं का रजिस्ट्रेशन हो चुका है.

फर्जी जांच के आदेश- केजरीवाल

केजरीवाल ने आगे कहा कि इन्होंने ठान लिया केजरीवाल की योजनाओं को विफल करना है. आज इन्होंने फर्जी जांच के आदेश दिए हैं. हम बार-बार बीजेपी से पूछ रहे थे कि आप दिल्ली में क्या करोगे. बीजेपी का एक ही मकसद है कि वो महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना बंद कर देंगे. बीजेपी दिल्ली में सबकुछ बंद करने के लिए यह चुनाव लड़ रही है. केजरीवाल ने कहा कि ये खुलेआम पैसे बांट रहे हैं, उस पर जांच नहीं होगी. जहां जांच नहीं होनी चाहिए वहां जांच होगी. इन्होंने फ्री बिजली, मोहल्ला क्लीनिक, बस का फ्री सफर और बच्चों के स्कूल बनाते समय इन्होंने खूब टांग अड़ाई. मगर मैंने सब लागू कर दिया. ऐसे ही आगे भी सभी योजनाएं लागू की जाएंगी. बीजेपी और कांग्रेस मिलकर AAP को रोकने की कोशिश कर रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-