*कैसा रहेगा 2025 मीन राशि वालो के लिए*

*कैसा रहेगा 2025 मीन राशि वालो के लिए*

प्रेषित समय :20:40:20 PM / Sat, Dec 28th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मीन राशि वालों के लिए 2025 वर्ष आर्थिक, व्यापारिक और वित्त के क्षेत्र में विशेष  संघर्ष के रहने के योग बना रहा है, अप्रैल के बाद आप अपने  कार्यकसे में विशेष  रूप से क्रियाशील रहेंगे शनि की लग्न भाव में स्थिति आपके दिन बदल देगी, शनि देव की लग्न स्थान मे स्थिती आपको आर्थिक और व्यापारिक क्षेत्र में संघर्ष का संकेत दे रही है, स्वास्थ्य में सुधार  होगा, विदेश से जुड़े कार्यों में आपको अच्छी मदद मिलेगी, मई के बाद परिवार में कुछ तनाव  का योग बनेगा, विदेश जाने वाले लोगों के लिए सफलता का योग, नवीन कार्यों का योग.

*वर्ष प्रवेश कुंडली* मीन राशि  2025 की वर्ष प्रवेश कुंडली के अनुसार नया साल आपके लिए काफी अच्छा रहने के आसार हैं. आपका वार्षिक राशिफल कहता है कि यह साल आपके लिए नई सफलताएं, नई उपलब्धियों वाला रहेगा. इसका कारण है कि वर्ष 2025 की शुरुआत के समय आपकी राशि के स्वामी गुरु की पराक्रम स्थान मे स्थिति  आपको आर्थिक दिक्कतों को हल करने में सफल करेगी वहीं लग्न स्थान मे स्थित शनि के  होने से आपके कार्यों में तीसर परेशानी रहेगी,कुंडली में गुरु महाराज की स्थिति भी मई में अति उत्तम हो जाएगी जो कि आपके लिए इस वर्ष जनता,वाहन तथा समाज से जुड़े कार्यों तथा रोजगार, नवीन कार्य, राज्य से जुड़े कार्यों मे बहुत ही उज्ज्वल आर्थिक उन्नति  के संकेत कर रहे है, गुरुदेव भ्रमण पूरे वर्ष अच्छा रहेगा,माने वृद्धि का योग बनेगा,धर्म अध्यात्म और ज्ञान के क्षेत्र में सफलता के योग.

*स्वास्थय* शनि का आपकी राशि से  भ्रमण आपको भाई बहन , जीवनसाथी से जुड़ी परेशानीयो  का संकेत कर रहा है, दत्त और अपने गुरु महाराज और शनि महाराज की नित्य पूजा, शनिवार का व्रत करना आपके स्वास्थ्य के लिए काफी शुभ रहेगा.

*नौकरी रोजगार, सुख सुविधा* लग्न और राज्य भाव के स्वामी गुरु  की तीसरे और चतुर्थ स्थान से भ्रमण होने से आपके धन, विदेश शिक्षा और भवन से जुड़े कार्यों में सफलता प्राप्त होगी प्रापर्टी से लाभ  हो सकता है,जिससे आपको नौकरी,रोजगार मे सफलता मिलेगी,गुरु का चौथे भाव में होना आपके आर्थिक, शैक्षणिक  शिक्षा से  जुड़े कार्यों मे सफलता की ओर संकेत कर रहा है. बृहस्पति की नवम  दृष्टि आपके लाभ भाव पर पड़ रही है जिससे आपके लिए व्यापारिक क्षेत्र में म  आर्थिक वृद्धि में मदद मिलेगी, बृहस्पति को दृष्टि अच्छी माना जाता है इसलिए  आर्थिक क्षेत्र मे अच्छी सफलता मिल सकती है.

*राहु केतु का भ्रमण*-राहु और  केतु 18 मई तक मीन और कन्या में रहेंगे, इसके बाद ये राशि बदलकर कुंभ और सिंह राशि में आ जाएंगे, जिससे राहु  महाराज आपकी व्यय स्थान में आकर विदेश और आर्थिक कार्यों  में किसी बड़े परिवर्तन का संकेत दे रहे है,किसी धोखे से बचें,विदेश प्रवास का योग,केतु महाराज आपके छठे भाव भाव में आपके रोग और शत्रु से  जुड़ी किसी जटिल समस्या के  समाधान की ओर संकेत कर रहे है,इसका ध्यान रखे.

*पूजा पाठ और अनुष्ठान*-आपको भगवान दत्त अपने गुरु और शनिदेव की सेवा पूजा अवश्य करानी चाहिए, गुरुवार के दिन दत्त  मंदिर मे पंचामृत अभिषेक, अन्न दान अवश्य करना चाहिए.
*जनवरी-2025*
इस राशि वाले जातकों के लिए यह माह आर्थिक क्षेत्रों में भाग्यवर्घक  कार्यों में बीतेगा, राज्य से जुड़े कार्यों में सफलता प्राप्त होगी, व्यापार में उथल पुथल हो सकती है, मकान, वाहन में परिवर्तन के योग है, राज्य  के कार्यों में सफलता के योग है.
*फरवरी-2025*
इस राशि वाले जातकों के लिए यह माह व्यापारिक और आर्थिक क्षेत्रों में विशेष सफलता का रहेगा, मकान, वाहन और जनता से जुड़े कार्यों में समय व्यतीत होगा, राजनीति के क्षेत्र में सफलता  का योग.
*मार्च-2025*
इस राशि वाले जातकों के लिए यह माह सामाजिक क्षेत्र में खास सफलता देने वाला रहेगा, रोजगार व्यापार में सफलता मिलेगी, आमदनी के क्षेत्र में सफलता मिलेगी, विद्यार्थी वर्ग के लिए खास सफलता का योग, प्रतियोगी परीक्षा के लिए उत्तम समय,नौकरी में सुधार  के योग.
*अप्रेल-2025*
इस राशि वाले जातको के लिए यह माह शिक्षा,संतान से जुड़ी किसी समस्या के समाधान वाला रहेगा, विवादित कार्यों में सफलता मिलेगी, प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए सर्वोत्तम समय, बाहरी क्षेत्र में प्रवास के योग.
*मई-2025*
इस राशि वाले जातकों के लिए यह माह राज्य और नौकरी के शुभ कार्यों वाला रहेगा, नौकरी,व्यापार में मान  सम्मान की वृद्धि होगी, बाहरी स्थानों की यात्रा से लाभ का योग.
*जून-2025*
इस राशि वाले जातकों के लिए यह माह आर्थिक,व्यावसायिक रूप से जटिल समस्याओं वाला  रहेगा, व्यापार में वित्तीय जटिलताओं पर कार्य होगा, किसी वरिष्ठ व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब रहेगा आर्थिक क्षेत्र में निवेश आदि में सतर्क रहें.
*जुलाई-2025* इस राशि वाले जातकों के लिए यह माह राज्य से जुड़े  कार्यों  में कुछ  जटिल समस्याओं का रहेगा, राज्य पक्ष के कार्यों में कुछ  दिक्कत हो सकती है,व्यापार में  निवेश आदि के लिए समय ठीक नहीं रहेगा, अधिकारियों से मधुर व्यवहार रखें.
*अगस्त-2025*
इस राशि वाले जातकों के यह  माह राज्यपक्ष नौकरी में सफलता दिलाने वाला रहेगा, भाग्य  पक्ष बुलंद रहेगा,आमदनी के स्तोत्र अच्छा लाभ देंगे , राज्य पक्ष से मदद मिलेगी,व्यापार अच्छा चलेगा, नौकरी भी अच्छी रहेगी.
*सितंबर-2025*
इस राशि वाले जातकों के लिए यह  वित्तीय कार्यों में विशेष सफलता देगा, राज्य  से पदोन्नति और मान वृद्धि के योग,आय के स्तोत्र अच्छा लाभ देंगे, निवेश आदि से अच्छा लाभ होगा.
*अक्टूबर-2025* इस राशि वाले जातकों यह माह मान  सम्मान की दृष्टि से लाभकारी रहेगा, आर्थिक क्षेत्रों में सफलता प्राप्त होगी,करें,पिता का  विशेष सहयोग रहेगा,नौकरी में अधिकारी वर्ग से विवाद खत्म सकता है, पारिवारिक कार्य में समय व्यतीत होगा, संयम व धैर्य से सफलता प्राप्त होगी.
*नवंबर-2025*
इस राशि वाले जातकों के लिए यह माह राज्य पक्ष से विशेष सफलता और मान दिलाने वाला रहेगा, आर्थिक कार्यों में सफलता वाला रहेगा. व्यापार ठीक-ठीक रहेगा, नौकरी में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे, पदोन्नति के योग a.
*दिसंबर-2025* इस राशि वाले जातकों के लिए यह माह आर्थिक क्षेत्र में विशेष समस्याओं का रहेगा, वित्तीय निवेश से  बचें व्यापार में  तनाव रहेगा. नौकरी में समस्या के योग,धन प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे.
*पंडित चंद्रशेखर नेमा हिमांशु*
9893280184
मां कामख्या साधक,जन्म पत्रिका विशेषज्ञ, वास्तु सलाहकार,अंक विधा विशेषज्ञ, औरा रीडर,वास्तु ,कर्म कांड विशेषज्ञ,आध्यात्मिक सलाहकार

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-