कपड़े का व्यापार/व्यवसाय(Business).कपड़ा किसी न किसी रूप में हर इंसान की जरूरत है जैसे कपड़ा पहनना, कपड़े का घर सजाने में उपयोग आदि.कपड़े का व्यापार का कारक मुख्य रूप से शुक्र होता है साथ ही मंगल और गुरु कपड़े व्यवसाय के सहयोगी है.अब जब भी कुंडली के दसवे भाव(कार्यक्षेत्र/बड़े स्तर पर व्यापार) और कुंडली का सातवे भाव(डेली इनकम व्यापार)मतलब दसवे भाव का सबंध सातवे भाव सहित कुंडली के ग्यारहवे भाव(आय और आर्थिक लाभ) या कुंडली के दूसरे भाव(धन भाव) से होगा तब ऐसे जातक/जातिका को कपड़े के कारोबार/व्यापार(Business)में सफलता मिलेगी,यहाँ दसवाँ भाव बड़े स्तर व्यापार का हैं तो सातवाँ भाव रोज(Daily)की बिक्री का व्यापार भाव है तो दूसरे और ग्यारहवे भाव धन से सम्बंधित है इस कारण इन भावों के बीच सम्बन्ध और इस सबंध में मुख्य रूप से शुक्र और इस व्यवसाय के सहयोगी ग्रह गुरु बुध मंगल का सम्बन्ध कपड़े के व्यापार में अच्छा धनलाभ और बड़ी सफलता दिलाकर कपड़ा व्यवसायी बना देगा.
अब कैसे कपड़े व्यवसाय में सफलता मिलती है इस बात को उदाहरणों से समझते हैं.
उदाहरण_अनुसार_मिथुन_लग्न:-
मिथुन लग्न में दसवे भाव(कार्यक्षेत्र/बड़े स्तर व्यवसाय)का स्वामी गुरु बनता है साथ सातवें भाव(डेली इनकम व्यवसाय)का स्वामी भी यहाँ गुरु होता है, अब यहाँ दसवे+सातवे भाव स्वामी बलवान गुरु का संबंध बलवान कपड़े व्यापार के कारक शुक्र से हो जाये साथ ही इस सबंध में 11वे भाव(धन लाभ) स्वामी मंगल भी सम्बन्ध में हो,मतलब व्यापार स्वामी गुरु(बृहस्पति)+कपड़ा कारक शुक्र+धन लाभ स्वामी मंगल तीनो का सम्बन्ध हो जाये और शुक्र अधिक बलवान हो तब कपड़े के व्यापार में सफलता मिल जाएगी और अच्छा धन लाभ होता रहेगा..
उदाहरण_अनुसार_सिंह_लग्न:-
सिंह लग्न में दसवे भाव(कार्यक्षेत्र/रोजगार)का स्वामी स्वयम शुक्र होता हैं साथ ही सातवे भाव(व्यापार भाव)सातवे भाव स्वामी शनि बनता है और दूसरे+ग्यारहवे भाव(धन भाव/धनलाभ)स्वामी बुध बनता है अब यहाँ व्यापार स्वामी शनि, कार्यक्षेत्र और कपड़े स्वामी शुक्र और धन स्वामी बुध तीनो एक साथ सम्बन्ध में हो और शुक्र बलवान है तब कपड़े के व्यापार(Business)में अच्छा धन लाभ होगा और अच्छी व्यवसायिक सफलता मिलेगी..
उदाहरण_अनुसार_धनु_लग्न:-
धनु लग्न में दसवे भाव+सातवे भाव का भी स्वामी अकेला बुध होता है साथ ही कपडे का कारक शुक्र यहाँ लाभ स्थान(ग्यारहवे भाव) स्वामी होता है तो शनि धनेश होता है अब यहाँ बलवान बुध यहां अब बलवान शुक्र के साथ सम्बन्ध में हो जैसे बुध शुक्र दोनों ग्यारहवे भाव मे ही हो और शुक्र बुध से साथ मे मंगल और गुरु का भी सम्बन्ध बन जाये जिससे राजयोग बनेगा और धन स्वामी शनि भी बलवान हो तब बहुत बड़े स्तर पर ऐसे जातक/जातिका को कपड़े के व्यवसाय में अच्छी सफलता मिलेगी और बड़े स्तर पर आर्थिक लाभ रहेगा..
इस तरह उपरोक्त स्थिति या उपरोक्त स्थिति के अनुसार व्यापार के ग्रहों का सबंध कपड़े के कारक ग्रह शुक्र से है तब कपड़े के व्यापार में अच्छी सफलता मिलेगी साथ ही धन और आय भाव स्वामी जितने ज्यादा बलवान होंगे उतना ज्यादा से ज्यादा आर्थिक लाभ कपड़े व्यवसाय में होगा साथ ही कपड़े व्यवसाय ग्रहों से यदि कोई बड़ा राजयोग बन रहा हो तब कपड़े का व्यापार में बहुत बड़े स्तर पर सफलता मिलेगी क्योंकि राजयोग बड़ी सफलता दिलाने में मदद करते है.इस तरह बलवान और शुभ शुक्र आदि का व्यापार योगों से सम्बन्ध कपड़े व्यवसाय/व्यापार(Business)में सफलता दिलाकर अच्छा आर्थिक लाभ देगा..