अहमदाबाद. गुजरात के भरूच जिले के दहेज में एक केमिकल प्लांट से निकली जहरीली गैस के चलते चार लोगों की मौत हो गई है. चारों यहां काम करते थे. इन्होंने जहरीली गैस में सांस ले लिया था. घटना शनिवार रात करीब 10 बजे गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड (जीएफएल) के सीएमएस प्लांट में घटी. भूतल पर एक पाइप से जहरीली गैस का रिसाव हो गया था.
ग्राउंड फ्लोर की पाइप से हुआ था गैस का रिसाव
दहेज पुलिस थाने के निरीक्षक बीएम पाटीदार ने बताया, घटना रात करीब 10 बजे हुई. कंपनी के सीएमएस प्लांट के ग्राउंड फ्लोर से गुजरने वाली पाइप से गैस रिसाव के कारण चार कर्मचारी बेहोश हो गए थे. उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चारों की मौत हो गई.
पुलिस कर रही घटना की जांच
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मजदूरों को भरूच के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था. यहां रविवार सुबह करीब तीन बजे तीन मजदूरों की मौत हुई. चौथे मजदूर ने सुबह छह बजे दम तोड़ दिया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इसके बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया. घटना की जांच जारी है.
गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड ने घटना के संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लोगों ने कंपनी पर लापरवाही करने के आरोप लगाए हैं इसके साथ ही पीडि़त परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की है.