मेलबर्न टेस्ट रोमांचक हुआ : ऑस्ट्रेलिया 228/9, लीड 333 रन, भारत को जीतने मिलेगा बड़ा टारगेट

मेलबर्न टेस्ट रोमांचक हुआ : ऑस्ट्रेलिया 228/9, लीड 333 रन, भारत को जीतने मिलेगा बड़ा टारगेट

प्रेषित समय :15:44:55 PM / Sun, Dec 29th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मेलबर्न. मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 228 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम की बढ़त 333 रन पहुंच गई है.

टेस्ट के चौथे दिन रविवार को भारतीय गेंदबाजों ने 173 रन पर ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट गिरा दिए थे. नाथ लायन (41) और स्कॉट बोलैंड (10) ने 10वें विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की. दोनों नाबाद हैं. इनके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 70 रन बनाए और कप्तान पैट कमिंस ने 41 रन की पारी खेली. जसप्रीत बुमराह ने 4 और मो. सिराज ने 3 विकेट लिए. फील्डिंग में भारतीय टीम ने गलतियां कीं. यशस्वी जायसवाल ने 3 कैच छोड़े.

मेलबर्न टेस्ट तीसरा दिन- नीतीश का शतक, फॉलोऑन बचाया

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-