टेस्ट मैच में विराट कोहली को कंधा मारना पड़ा भारी, मैच रेफरी से मिली ये सजा और लगा जुर्माना

टेस्ट मैच में विराट कोहली को कंधा मारना पड़ा भारी

प्रेषित समय :17:06:51 PM / Thu, Dec 26th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मेलबर्न. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का रोमांच शुरू हो चुका है. खेल के पहले दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने दमदार शुरुआत की. इस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाडिय़ों के बीच मैदान पर तीखी बहस भी देखने को मिली. खास तौर से विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टास के बीच हुई टक्कर के मामले में तूल पकड़ लिया है. इस पूरे मामले पर अब मैच रेफरी भी एक्शन में मोड में आ चुके हैं.

बता दें कि सैम कोंस्टास जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनकी मोहम्मद सिराज और विराट कोहली के साथ बहसबाजी भी देखने को मिली. खास तौर से विराट के साथ तो माहौल पूरा गर्म हो गया. दरअसल सैम कोंस्टास अपनी बल्लेबाजी के दौरान उस्मान ख्वाजा की तरफ जा रहे थे तो उस दौरान विराट कोहली से उनकी टक्कर हो गई. यह घटना पारी के 10वें ओवर की है.

विराट पर लगा मैच के 20 प्रतिशत का जुर्माना

रिपोर्ट के मुताबिक कोंस्टास से टक्कर के बाद विराट कोहली को लेकर मैच रेफरी ने इस पूरे मामले पर संज्ञान लिया है. ऐसे में विराट कोहली पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. इसके साथ ही उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट भी मिला है. इस पूरे मामले में विराट कोहली को लेवल 1 का दोषी पाया गया है. हालांकि, कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना था कि विराट कोहली पर एक मैच का बैन लग सकता है, लेकिन राहत की बात ये है कि उन पर सिर्फ 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-