पलपल संवाददाता, दमोह. एमपी के दमोह स्थित ग्वारी उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब एक घर में करंट लगने से मां-बेटे की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ है जब महिला टीवी चालू करने के लिए प्लग लगा रही थी. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वारी गांव में महिला गीता पति तेजी लोधी टीवी चालू करने के लिए प्लग लगा रही थी. इस दौरान करंट लग गया. मां को देख 9 साल का बेटा धीरज बचाने के लिए दौड़ा तो वह भी करंट की चपेट में आ गया. मां-बेटे को देख परिजनों में चीख पुकार मच गई, तत्काल लाइट बंद कर दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-