पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित बघराजी कुण्डम में उस वक्त चीख पुकार मच गई. घर की साफ-सफाई के दौरान दीपक विश्वकर्मा, उनका बेटा दीपांशु व भाई चिंटू करंट की चपेट में आकर झुलस गए. तीनों को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर दीपक को डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. वहीं बेटे दीपांशु व भाई चिंटू की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बघराजी कुण्डम में रहने वाले दीपक विश्वकर्मा अपने घर में दीपावली के त्यौहार के चलते साफ-सफाई कर रहे थे. इस दौरान पहली मंजिल में जब दीपक सफाई कर रहा था, इस दौरान लोहे का पाइप ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया. जिससे दीपक क रंट की चपेट में आ गया, वहीं खड़ा बेटा दीपांशु भी झुलस गया. शोर सुनकर भाई चिंटू बचाने के लिए पहुंचा तो वह भी बुरी तरह झुलस गया. परिवार के तीन सदस्यों को करंट से झुलसा देख परिजनों में चीख पुकार मच गई. घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया. मेडिकल अस्पताल में उपचार के दौरान दीपक को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. वहीं दीपांशु व भाई चिंटू की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-