OMG: अचानक कब्रिस्तान से चोरी होने लगी खोपडिय़ां, फिर उड़ गए सभी के होश

OMG: अचानक कब्रिस्तान से चोरी होने लगी खोपडिय़ां

प्रेषित समय :14:32:50 PM / Mon, Dec 30th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

हनुमकोंडा. तेलंगाना के हनुमकोंडा जिले में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. बीते कुछ दिनों से स्थानीय कब्रिस्तान से शवों की खोपडिय़ां चोरी हो रही थीं. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी. लोग इसे अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र से जोड़कर देख रहे थे. लेकिन जब पुलिस ने इस मामले की जांच की तो सामने आया कि इसके पीछे एक और ही कारण था.

पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने कब्रों से खोपडिय़ां चुराने की बात कबूल की है. आरोपी ने बताया कि वह यह घिनौना काम सोने के लिए करता था. स्थानीय परंपरा के अनुसार, मृतकों के मुंह में सोना रखने की प्रथा है. आरोपी इसी सोने को चुराने के लिए कब्रों को खोदता था.

भीमाराम कब्रिस्तान में लगातार हो रही खोपड़ी चोरी की घटनाओं ने लोगों को डरा दिया था. स्थानीय लोगों ने देखा कि कब्रें खोदी हुई हैं और उनमें से खोपडिय़ां गायब हैं. उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई.

पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आरोपी को पकडऩे में कामयाब रही. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह पुरानी कब्रों को निशाना बनाता था ताकि किसी को शक न हो. वह चोरी किए गए सोने को बेचकर अपना गुजारा करता था. पुलिस ने आरोपी को चेतावनी देते हुए उसे छोड़ दिया. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी घटनाओं की सूचना तुरंत पुलिस को दें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-