MP की जेल में 1 जनवरी से निरुद्ध महिला कैदियों को शैंपू और हेयर रिमूवर क्रीम मिलेगी, सलाद के साथ खाने की मात्रा में इजाफा

MP की जेल में 1 जनवरी से निरुद्ध महिला कैदियों को शैंपू और हेयर रिमूवर क्रीम मिलेगी

प्रेषित समय :16:38:26 PM / Tue, Dec 31st, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

भोपाल. मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार नए वर्ष 1 जनवरी 2025 से जेल में निरुद्ध लोगों के लिए सुविधाओं में इजाफा करने जा रही है. महिला बंदियों को हर महीने हेयर रिमूवल क्रीम और हफ्ते में एक बार शैंपू प्रदान किया जाएगा, जबकि सभी कैदियों को खाने में सलाद के साथ मात्रा में भी वृद्धि की जा रही है. यानी कि अब चाय, दूध, तेल और दाल की मात्रा में भी बढ़ोतरी हो जाएगी. जेल की व्यवस्थाओं को सुधारने की दृष्टिकोण से यह शुरुआत की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि एमपी करेक्शनल सर्विसेज एंड प्रिजन्स एक्ट 2024 के तहत यह व्यवस्था 2 अक्टूबर 2024 गांधी जयंती से लागू होना था लेकिन कुछ जरूरी चीजें छूटने के कारण इसमें देरी हुई. स्वास्थ्य और साफ-सफाई के अलावा, जेलों में तकनीक का इस्तेमाल बढ़ाने और भीड़भाड़ कम करने पर भी ध्यान दिया जा रहा है. इस समय मध्य प्रदेश की जेलों में क्षमता 36,000 की है लेकिन 43,000 कैदी हैं. इनमें से लगभग 1,900 महिलाएं हैं. जेल कर्मचारियों और अधिकारियों को अब सुधार के दृष्टिकोण से विशेष प्रशिक्षण भी जल्द दिया जाएगा. जेल में आने वाले बंदियों को समझाने के लिए उनकी काउंसलिंग के विशेष कोर्स कराए जाएंगे ताकि अपराधिक प्रवृत्ति के बंदी जेल में आकर अपने मन को परिवर्तित कर सकें. जेल में नशा आदि प्रतिबंधित सामग्री ना पहुंचे इसके लिए अब नियमित तौर पर तलाशी अभियान चलाने के प्रयास भी चल रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-