मध्यप्रदेश में ठंड के बीच बारिश के आसार, जबलपुर, इंदौर, भोपाल संभाग में गिरेगा पानी

मध्यप्रदेश में ठंड के बीच बारिश के आसार, जबलपुर, इंदौर, भोपाल संभाग में गिरेगा पानी

प्रेषित समय :15:08:33 PM / Sun, Dec 22nd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. एमपी में पिछले तीन दिनों से पड़ रही तेज ठंड से लोगों को कुछ राहत मिली है. लेकिन अब एमपी में बारिश का सिस्टम सक्रिय हो रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि 23 दिसम्बर से प्रदेश में हल्की बारिश का दौर शुरु होगा, जिसका असर जबलपुर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर व उज्जैन संभाग में देखने को मिलेगा. ठंड के बीच बारिश का मौसम पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से होगा.

मौसम विशेषज्ञों की माने तो दिसम्बर माह में ठंड के बीच बारिश होती है, इस बार भी ऐसे ही कुछ आसार बन रहे है. 23 दिसम्बर से बारिश होने की संभावना है. पूर्वी व पश्चिमी हिस्सों में कहीं कहीं बारिश होगी, यही कारण है कि प्रदेश के कुछ जिलों के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक वृद्धि हुई है. लेकिन यह इस सिस्टम के जाते ही फिर तेज ठंड का दौर शुरु हो जाएगा.

आज सुबह के वक्त ग्वालियर, जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, कटनी, सागर, दमोह, सीधी व सिंगरौली में कोहरा रहा. मौसम विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि 23 दिसम्बर को भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, रायसेन, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, अलीराजपुर, सागर, नरसिंहपुर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ व निवाड़ी में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है.

24 दिसम्बर को जबलपुर, ग्वालियर, भिंड, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, राजगढ़, सीहोर, देवास, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, सागर, छतरपुर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, पन्ना, कटनी, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, मैहर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी व सिंगरौली में भी हल्की बारिश होने का अनुमान. 25 दिसंबर को इंदौर, उज्जैन, डिंडौरी, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, देवास, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर जिले में बूंदाबांदी हो सकती है.

प्रदेश के बड़े शहरों के तापमान पर एक नजर-
प्रदेश के पांच बड़े शहरों की बात की जाए तो जबलपुर में तापमान 11.8 डिग्री, इंदौर में पारा 13.7 डिग्री, उज्जैन में 12.6 डिग्री, भोपाल 10.4 डिग्री व ग्वालियर में 8 डिग्री रहा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-