किसान नेता डल्लेवाल बातचीत के लिए तैयार, सुप्रीम कोर्ट ने अस्पताल में भर्ती कराने के लिए दिया टाइम

किसान नेता डल्लेवाल बातचीत के लिए तैयार, सुप्रीम कोर्ट ने अस्पताल में भर्ती कराने के लिए दिया टाइम

प्रेषित समय :16:59:31 PM / Tue, Dec 31st, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

चंडीगढ़. पंजाब सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के अपने 20 दिसंबर के आदेश का पालन करने के लिए समय दिया है. पंजाब सरकार के अनुरोध पर सुप्रीम कोर्ट ने समय दिया और मामले की सुनवाई 2 जनवरी को तय की.

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बेंच ने इसकी सुनवाई की. जिसमें पंजाब सरकार ने कहा कि कल पंजाब बंद था, जिस वजह से ट्रैफिक नहीं चला. इसके अलावा एक मध्यस्थ ने भी आवेदन दिया है जिसमें कहा गया है कि अगर यूनियन हस्तक्षेप करती है तो डल्लेवाल बातचीत के लिए तैयार हैं.

जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार के समय मांगने के आवेदन को मंजूर कर लिया. इस अवमानना मामले की अगली सुनवाई अब 2 जनवरी को होगी. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 28 दिसंबर की सुनवाई में पंजाब सरकार को 31 दिसंबर तक का टाइम दिया था. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस सुधांशु धूलिया की अवकाश पीठ ने मामले की अगली सुनवाई 2 जनवरी को तय की है.

प्रदनर्शनकारी किसानों से लगातार हो रही बातचीत

पंजाब सरकार की ओर से पेश हुए एडवोकेट जनरल गुरमिंदर सिंह ने कहा कि कोर्ट के 20 दिसंबर के आदेश के अनुपालन के लिए तीन दिन का और समय मांगने के लिए एक आवेदन दिया गया है. सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार की एक प्रतिनिधि टीम प्रदर्शन स्थल पर प्रदर्शनकारी किसानों से बातचीत कर रही है और डल्लेवाल को खनौरी सीमा के पंजाब की तरफ स्थित पास के अस्थायी अस्पताल में शिफ्ट करने का प्रयास किया जा रहा है. पीठ ने कहा कि वह प्रदर्शनकारी किसानों के साथ चर्चा पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती और वह केवल अपने पहले के आदेशों का अनुपालन चाहती है. पीठ ने सिंह की दलीलें दर्ज कीं और मामले की सुनवाई स्थगित कर दी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-