राजस्थान: तीन जनवरी तक सताएगी कोल्ड वेव, जयपुर सहित 10 जिलों में शीतलहर का अलर्ट

राजस्थान: तीन जनवरी तक सताएगी कोल्ड वेव

प्रेषित समय :14:27:56 PM / Tue, Dec 31st, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जयपुर. उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवा से राजस्थान में सर्दी तेज हो गई. राजस्थान में कोल्ड-वेव का असर 3 जनवरी तक रहेगा. 1 जनवरी से कोल्ड-वेव का प्रभाव और बढऩे की भी आशंका जताई गई है. आज जयपुर सहित 10 जिलों के लिए कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है.

मंगलवार को भी घने कोहरे के कारण जयपुर, अजमेर, राजसमंद, सीकर, पाली, कोटा, जोधपुर, उदयपुर सहित कई जिलों में विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम रही. सड़कों पर गाडिय़ां रेंगती नजर आई.

कल (30 दिसंबर) जयपुर, अलवर, बीकानेर, चूरू, गंगानगर समेत कई जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. इन जिलों में सुबह से गलनभरी सर्दी रही. दोपहर बाद से तेज सर्द हवा चलने लगी.

जयपुर में घना कोहरा

जयपुर में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. मंगलवार सुबह 7 बजे शहर के कई इलाकों में घना कोहरा रहा. जयपुर के झालाना इलाके में अरावली की पहाड़ी कोहरे को कारण नजर नहीं आई. कई इलाकों में विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम रही.

सीकर में आज सुबह 7 बजे इस सीजन के सबसे घने कोहरे में विजिबिलिटी 10 मीटर रही. शहर के इंडस्ट्रियल एरिया में घने कोहरे के कारण सन्नाटा नजर आया. सुबह नेशनल हाईवे-52 सीकर-जयपुर मार्ग पर गाडिय़ां रेंगती नजर आई. राजसमंद शहर में भी मंगलवार सुबह 8 बजे घना कोहरा छाया रहा. कोहरे के कारण विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम रही. यह इस सीजन का सबसे घना कोहरा है. रात का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के मुताबिक 2 जनवरी तक इसी तरह का शुष्क मौसम बना रहेगा. ठंडी हवाओं के साथ गलन का दौर जारी रहेगा. वहीं रात के तापमान में आंशिक गिरावट हो सकती है. जबकि दिन के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. बीती रात श्री गंगानगर में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस, जबकि अजमेर में 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इन जिलों में यह सीजन की सबसे सर्द रात रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-