राजस्थान: सीएनजी टैंकर में लगी आग से तबाही, जयपुर-अजमेर हाईवे में 8 लोगों की मौत

राजस्थान: सीएनजी टैंकर में लगी आग से तबाही, 8 की मौत

प्रेषित समय :16:06:01 PM / Fri, Dec 20th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जयपुर. जयपुर में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. जयपुर-अजमेर हाईवे पर भांकरोटा के नजदीक सीएनजी गैस से भरे एक टैंकर और केमिकल लेकर जा रहे ट्रक के बीच टक्कर हो गई. हादसा पेट्रोल पंप के करीब हुआ. आग तेजी से फैली और पेट्रोल पंप को चपेट में ले लिया. हाईवे पर मौजूद करीब 35 गाडिय़ां जल गईं. 50 लोगों के झुलसने की खबर मिली है. 8 लोगों की मौत हुई है. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार पांच शव जली हुई गाडिय़ों से निकाले गए. 15 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. 10 लोग 80 फीसदी से अधिक झुलसे हैं. इसके चलते मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. आग से करीब एक किलोमीटर दूर तक नुकसान हुआ है.

नरेंद्र मोदी ने भजन लाल शर्मा से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से हादसे को लेकर बात की है. उन्होंने घटना की जानकारी ली और कहा कि अगर कोई मदद चाहिए तो बताएं. नरेंद्र मोदी ने हादसे को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है. घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे.

 इधर-उधर भागते दिखे आग से जल रहे लोग

घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद कई लोगों को उन्होंने आग से जलते हुए देखा है. कई लोग बचने के लिए झुलसते वक्त इधर-उधर भाग रहे थे. हाईवे के किनारे मौजूद ढावा पर खड़ी गाडिय़ां भी जल गईं हैं. एक बस भी आग की चपेट में आ गई. इसमें सवार लोगों के भी हताहत होने की जानकारी मिली है.

आग बुझाने में जुटे दमकलकर्मी, बुलाई गईं 20 गाडिय़ां

हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. अग्निशमन दल के कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. दमकल की 20 गाडिय़ां बुलाई गईं हैं. हादसा डीपीएस स्कूल के नजदीक हुआ है. हाइवे बंद कर दिया गया है. इसके चलते लंबा जाम लग गया है. जयपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएमएस में जले हुए लोगों का आना जारी है. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा अस्पताल पहुंचे हैं.

उठ रही थी आग की लपटें, धुएं से भरा इलाका

हादसे के बाद जल रही गाडिय़ों से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठती दिखीं. पूरा इलाका धुएं से भर गया. जयपुर के डीएम जितेंद्र सोनी ने बताया कि इस घटना में करीब 24 लोग घायल हुए हैं. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. डीएम ने कहा, करीब 40 वाहनों में आग लग गई. दमकल और एंबुलेंस मौके पर पहुंची हैं. राहत कार्य जारी है. आग पर काबू पा लिया गया है. इस घटना में करीब 23-24 लोग घायल हुए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-