MP: छिंदवाड़ा में बिल पास करने रिश्वत ले रहा पंचायत सचिव रंगे हाथ पकड़ा गया, सरपंच भी शामिल रहा, जबलपुर लोकायुक्त टीम की दबिश

छिंदवाड़ा में बिल पास करने रिश्वत ले रहा पंचायत सचिव रंगे हाथ पकड़ा गया

प्रेषित समय :17:04:59 PM / Tue, Dec 31st, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर/छिंदवाड़ा. एमपी के छिंदवाड़ा स्थित ग्राम रावनवाड़ा पंचायत में पाइप लाइन बिछाने के बाद बिल पास करने के लिए ठेकेदार से 12 हजार 500 रुपए की रिश्वत ले रहे पंचायत सचिव को जबलपुर से पहुंची लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया. बिल पास कराने के लिए उक्त रिश्वत सरपंच व सचिव ने मिलकर मांगी थी. जिसकी शिकायत पीडि़त ने जबलपुर में लोकायुक्त एसपी संजय साहू से की थी.

इस संबंध में एसपी लोकायुक्त संजय साहू ने बताया कि ग्राम रावनवाड़ा निवासी नियाज अहमद पिता मुमताज अहमद खान उम्र 32 वर्ष ने ग्राम पंचायत में 6 पुलिया का निर्माण कार्य किया. जिसमें पाइपलाइन बिछाने का भी काम किया था. उक्त कार्य का बिल पास करने के लिए ठेकेदार ने आवेदन दिया, जिसपर सरपंच अरुण कुमार नावेद एवं सचिव राजकुमार सोनी द्वारा 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी. दो माह से परेशान हो रहे ठेकेदार नियाज अहमद ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त एसपी से कर दी. इसके बाद ठेकेदान नियाज अहमद पंचायत भवन पहुंचा जहां पर सचिव राजकुमार सोनी को 12 हजार 500 रुपए की रिश्वत दी, तभी लोकायुक्त टीम दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया. लोकायुक्त टीम की दबिश के बाद पंचायत आफिस में हड़कम्प मच गया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-