पीएम मोदी ने दिल्ली में इन योजनाओं को किया लांच, झुग्गी-झोपड़ी वालों को 1675 फ्लैट्स

पीएम मोदी ने दिल्ली में इन योजनाओं को किया लांच

प्रेषित समय :14:22:15 PM / Fri, Jan 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले सैकड़ों परिवारों के पक्का घर का सपना पूरा किया. प्रधानमंत्री ने दिल्ली में शुक्रवार को दिल्ली के अशोक विहार में स्वाभिमान अपार्टमेंट का उद्घाटन किया. इसके अलावा वह वीर सावरकर कॉलेज की भी नींव रखे.

प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली की इंफ्रास्ट्रक्चरल डेवलपमेंट से संबंधित प्रोजेक्ट्स सहित अन्य प्रोजेक्ट्स का रिमोट से शिलान्यास-उद्घाटन किया. इन परियोजनाओं की लागत करीब 4500 करोड़ रुपये है.

1675 फ्लैट्स की चाबी सौंपा गया

पीएम द्वारा जेलर वाला बाग में झुग्गियों में रहने वाले लोगों को फ्लैट्स अलॉटमेंट के बाद उनको सौंपा गया. गरीबों के लिए 1675 फ्लैट्स का निर्माण कराया गया है. इन फ्लैट्स को स्वाभिमान अपार्टमेंट नाम दिया गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने साउथ दिल्ली के नैरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और सरोजनी नगर में सरकारी कर्मचारियों के लिए टाइप-2 क्वार्टर को शुरू किया गया. पीएम मोदी नजफगढ़ में वीर सावरकर कॉलेज की नींव रखा. द्वारका में सीबीएसई की नई बिल्डिंग का उद्घाटन भी किया. वह अशोक विहार के रामलीला मैदान में रैली करेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-