दिल्ली की CM आतिशी बोली, उपदेश देने के बजाय PM मोदी किसानों से बात करने के लिए बोले BJP..!

दिल्ली की CM आतिशी बोली, उपदेश देने के बजाय PM मोदी किसानों से बात करने के लिए बोले BJP..!

प्रेषित समय :18:48:45 PM / Thu, Jan 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

दिल्ली. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आज भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उपदेश देने के बजाय पार्टी को प्रधानमंत्री से कहना चाहिए कि वह आमरण अनशन कर रहे किसानों से बात करें. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लिखे गए पत्र का जवाब देते हुए आतिशी ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में किसानों की जितनी दुर्दशा हुईए उतनी पहले कभी नहीं हुई.

सीएम आतिशी ने अपने पत्र में लिखा कि भाजपा का किसानों के बारे में बात करना दाऊद इब्राहिम द्वारा अहिंसा का उपदेश देने जैसा है. उन्होंने भाजपा से किसानों पर राजनीति नहीं करने के लिए कहा. केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने को आतिशी को लिखे पत्र में आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली के किसानों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया. आतिशी ने कहा कि पंजाब में किसान आमरण अनशन पर बैठे हैं.

उन्होंने चौहान से आग्रह किया कि वह प्रधानमंत्री को किसानों से बात करने के लिए कहें. संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान 13 फरवरी से पंजाब व हरियाणा के बीच शंभू व खनौरी सीमा पर डेरा डाले हुए हैं. 13 फरवरी को सुरक्षा बलों ने उन्हें दिल्ली आने से रोक दिया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-