RSS ने किया बड़ा दावा, संघ की शाखा में आए थे आंबेडकर और गांधी, पेपर की कटिंग भी दिखाई

RSS, संघ की शाखा में आए थे आंबेडकर और गांधी

प्रेषित समय :13:40:55 PM / Fri, Jan 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर चुका है. इस खास मौके पर RSS ने एक बड़ा दावा किया है. संघ का दावा है कि महात्मा गांधी और बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर भी संघ की शाखाओं में शामिल हो चुके हैं. संघ के मुताबिक, गांधी 1934 में संघ के एक शिविर में पहुंचे थे, जबकि आंबेडकर ने 1940 में संघ की एक शाखा में भेंट दी थी. आरएसएस ने दावे के समर्थन में पेपर की एक कटिंग भी दिखाई है.

आरएसएस के विश्व संवाद केंद्र ने बताया कि महात्मा गांधी 1934 में वर्धा स्थित संघ के शिविर में पहुंचे थे. यह दौरा उस समय हुआ था जब भारत स्वतंत्रता संग्राम में जुटा हुआ था और महात्मा गांधी के विचारों का पूरे देश पर गहरा असर था. विश्व संवाद केंद्र ने अपने बयान में कहा कि बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर 2 जनवरी 1940 को महाराष्ट्र के सतारा जिले के कराड में संघ की एक शाखा में भेंट देने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने संघ के स्वयंसेवकों से मुलाकात की और उन्हें संबोधित भी किया.

विश्व संवाद केंद्र के मुताबिक, डॉ. आंबेडकर ने अपने संबोधन में कहा था कि कुछ मुद्दों पर उनके और संघ के बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन इसके बावजूद वह संघ को अपनेपन की भावना से देखते हैं. बयान के मुताबिक, डॉ. आंबेडकर के इस दौरे के बारे में एक खबर 9 जनवरी 1940 को पुणे के प्रसिद्ध मराठी दैनिक केसरी में प्रकाशित हुई थी. केसरी द्वारा प्रकाशित इस खबर में डॉ. आंबेडकर के संघ शाखा के दौरे का उल्लेख किया गया था. विश्व संवाद केंद्र ने अपने दावे के समर्थन में खबर की एक प्रति अपने बयान में संलग्न की है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-