तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा फैक्ट्री में फिर भीषण विस्फोट, 3 शव बरामद, रेस्क्यू जारी

तमिलनाडु पटाखा फैक्ट्री में फिर भीषण विस्फोट, 3 शव बरामद,

प्रेषित समय :13:23:25 PM / Sat, Jan 4th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के सत्तूर इलाके में एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में एक बार फिर विस्फोट की खबर है. अग्निशमन एवं बचाव विभाग के अधिकारियों के अनुसार, अब तक फैक्ट्री से तीन शव बरामद किए जा चुके हैं और बचाव कार्य जारी है. विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और आगे की जांच जारी है.

यह घटना विरुधुनगर जिले में पटाखा फैक्ट्रियों में आग लगने की पिछली घटनाओं के बाद हुई है, जिनमें भारी जान-माल का नुकसान हुआ था. इससे पहले इसी जिले में दो अलग-अलग पटाखा फैक्ट्रियों में आग लगने की घटनाओं में 14 लोगों की जान चली गई थी.

पिछली घटनाओं में से एक रंगापलयम इलाके में घटी थी. पुलिस के मुताबिक, यह हादसा पटाखों के नमूना परीक्षण के दौरान हुआ था, जिसमें 12 महिलाओं समेत 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मृतकों के परिजनों को 3-3 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी.

उस समय पुलिस, दमकल और बचाव कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने और पीडि़तों को बचाने में मदद की थी. पुलिस ने यह भी जांच की थी कि क्या फैक्ट्रियों के पास वैध लाइसेंस थे या नहीं. रंगापलयम की पटाखा फैक्ट्री में घटनास्थल से सात जले हुए शव मिले थे जिनकी पहचान नहीं हो पाई थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-