पलपल संवाददाता, मंडला/जबलपुर. एमपी के मंडला स्थित ग्राम पीपरपानी हिरदेनगर में एक ट्रक ने शाम के वक्त सवारी आटो को टक्कर मारकर कुचल दिया. हादसे में दो सवारियों के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 6 घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर दो अन्य सवारियों की हालत को देखते हुए जबलपुर मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया हे.
पुलिस अधिकायिों के अनुसार ग्राम पीपरपानी से सवारी लेकर आटो ग्राम सुकतरा के लिए रवाना हुआ. जब वह गांव से कुछ दूर ही चला था कि पीछे से आए ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर लगते ही आटो सामने की ओर पलट गया, जिसे रौंदते हुए ट्रक निकल गया. हादसे में आटो में सवार गोपाल प्रसाद व एक अन्य सवारी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं काशीराम चौधरी निवासी सुकतरा, सुमत पिता रामसिंह निवासी सुकतरा, पूर्णिमा डोंगरे पिता ओमप्रकाश निवासी पदमी, रामप्रसाद भांवरें पिता गोविंद निवासी माधोपुर सहित दो अन्य को चोटें आई.
दुर्घटना होते देख आसपास के लोग पहुंच गए, जिन्होने घायलों को किनारे कर पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घायलों को मंडला के शासकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर दो घायलों की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर घायलों को भरती कर लिया गया. हादसे के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाया इसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरु हो सकी.