एमपी में अब मुख्यमंत्री मोहन यादव लगाएगें जनता दरबार, नए साल में 6 जनवरी से होगी शुरुआत..!

एमपी में अब मुख्यमंत्री मोहन यादव लगाएगें जनता दरबार

प्रेषित समय :20:02:51 PM / Wed, Jan 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी में अब सीएम मोहन यादव जनता दरबार लगाएगें. जनता दरबार के जरिए लोगों की समस्याओं का समाधान होगा, पहला जनता दरबाद 6 जनवरी से लगाने की तैयारी की जा रही है. मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारियों ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है.

मुख्यमंत्री मोहन यादव की इस पहल को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी जोड़कर देखा जा रहा है. सीएम योगी यूपी में जनता दरबार लगाते हैं. जिसे जनता दर्शन नाम दिया गया है. योगी का दरबार काफी लोकप्रिय है. मध्यप्रदेश में इससे पहले दिग्विजय सिंह, उमा भारती व शिवराज भी जनता की शिकायतें सुनते रहे हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव का जनता दरबार पूर्व मुख्यमंत्रियों के दरबार से कितना अलग होगा. लोगों की शिकायतों को सुनने का क्या सिस्टम रहेगा.

हालांकि अभी तक मिली खबरों के अनुसार सीएम मोहन यादव  दो घंटे तक लोगों से मुलाकात करेगें. मोहन सरकार के पहले जनता दरबार का आयोजन 6 जनवरी को आयोजित करने की तैयारी है. मुख्यमंत्री आवास पर सीएम डॉक्टर मोहन यादव सुबह 10 से 12 बजे तक लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्या सुनेंगे. मुख्यमंत्री के पास पहले से ही जो शिकायतें पहुंची हैं उन्हीं में से स्क्रूटनी की जाएगी. दरबार में ट्रांसफर-पोस्टिंग के आवेदन नहीं लिए जाएंगे. बीमार, जरूरतमंदों के आवेदनों को प्राथमिकता दी जाएगी. इसमें 500 से 600 लोगों के आने की संभावना है. पहले जनता दरबार के फीडबैक के आधार पर कुछ संशोधन होंगे. जैसे हर बार दरबार क्या सोमवार को ही लगेगा, शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता होगी या नहीं. कितने लोगों का शामिल किया जाएगा. इन सभी बिंदुओं पर फैसला लिया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-