हरियाणा में धुंध का कहर: पलटी हुई कार को देख रही थी भीड़, पीछे से ट्रक लोगों पर चढ़ा, 4 की मौत

हरियाणा में धुंध का कहर: पलटी हुई कार को देख रही थी भीड़

प्रेषित समय :13:40:20 PM / Sun, Jan 5th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

उकलाना. हरियाणा में हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर धुंध के कारण एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इसी कार में पीछे से आई गाड़ी भी टकरा गई. ये देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. इसी दौरान पीछे से आ रहा एक ट्रक लोगों पर चढ़ गया जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए. हादसा आज सुबह करीब 8 बजे उकलाना के सूरेवाला चौक पर हुआ.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आगे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को बरवाला और हिसार के अस्पताल में भेजा गया. ट्रक के ड्राइवर को लोगों ने शीशा तोड़कर बाहर निकाला. इसके बाद सड़क से ट्रक को हटाया गया. वहीं 2 मृतकों के शव बरवाला के सरकारी अस्पताल में भेजे गए हैं. जिनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-