नई दिल्ली. हरियाणा से एक बेहद ही दुखद खबर इस वक्त सामने आई है. इंडियन नेशनल लोक दल के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला का निधन हो गया है. उन्होंने गुरुग्राम में अपनी आखिरी सांस ली है.
हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला ने 89 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली है. पिछले एक हफ्ते से वो काफी बीमार चल रहे थे. उन्हें हॉस्पिटल में भी एडमिट करवाया गया था, लेकिन दो पहले ही वो वहां से डिस्चार्ज हुए थे. आज जब सुबह उनकी तबीयत खराब हुई तो उन्हें मेदांता हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां पर उन्होंने अंतिम सांस ली. डबवाली में मौजूद उनके पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
5 अक्टूबर के दिन उन्हें आखिरी बार सार्वजनिक तौर पर हरियाणा विधानसभा चुनाव के वक्त देखा गया था. वो अपना वोट डालने के लिए पहुंचे थे. पूर्व सीएम चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर हरियाणा के सीएम नयाब सिंह सैनी ने अपना शोक व्यक्त किया है. अपनी बात रखते हुए उन्होंने लिखा- इनेलो सुप्रीमो एंव हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जी का निधन अत्यंत दुखद हैं. मेरी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. उन्होंने प्रदेश और समाज की जीवनपर्यंत सेवा की. देश व हरियाणा प्रदेश की राजनीति के लिए यह अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें. ऊं शांति.
इतने सालों से संभाला था सीएम का पद
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा के सीएम पद की कमान ओमप्रकाश चौटाला ने कई बार संभाली थी. उन्होंने 2 दिसंबर 1989 से 22 मई 1990 तक, 12 जुलाई 1990 से 17 जुलाई 1990 तक, 22 मार्च 1991 से 6 अप्रैल 1991 तक और फिर 24 जुलाई से 5 मार्च 2005 तक हरियाणा के सीएम बने रहे थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-