पंजाब: महापंचायत में शामिल होने जा रही बस पलटी, 3 महिला किसानों की मौत, कई घायल

पंजाब: महापंचायत में शामिल होने जा रही बस पलटी

प्रेषित समय :14:19:36 PM / Sun, Jan 5th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

बरनाला. पंजाब के बरनाला जिले में शनिवार को एक भीषण बस दुर्घटना में तीन महिला किसानों की दुखद मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. ये महिलाएं भारतीय किसान यूनियन एकता उग्रहन की सदस्य थीं और हरियाणा के टोहाना में आयोजित होने वाली किसान महापंचायत में शामिल होने जा रही थीं.

जानकारी के अनुसार, महिलाएं अन्य कार्यकर्ताओं के साथ एक बस में सवार होकर टोहाना जा रही थी, तभी यह दुर्घटना घटी. दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. यह किसान महापंचायत संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आयोजित की जा रही है.

गौरतलब है कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं. किसानों को दिल्ली कूच करने से रोका गया है, जिसके चलते वे सीमाओं पर ही प्रदर्शन कर रहे हैं.

वरिष्ठ किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 26 नवंबर से खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे हैं. वे केंद्र सरकार पर फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित किसानों की अन्य मांगों को मानने का दबाव बना रहे हैं. यह दुर्घटना ऐसे समय में हुई है जब किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं. इस दुखद घटना ने किसान समुदाय को गहरा शोक पहुंचाया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-