खनौरी. पंजाब में खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में किसानों ने 30 दिसंबर सोमवार को पंजाब बंद की घोषणा की है। बंद को देखते हुए 108 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं, बसें नहीं चलेंगी। दूध की सप्लाई, सब्जियों की सप्लाई, सभी बाजार, गैस एजेंसियां, पेट्रोल पंप, प्राइवेट वाहन भी बंद रखे जाएंगे। एसजीपीसी ने भी बंद का समर्थन किया है। आज सुबह 7 बजते ही पंजाब के मोहाली में एयरोसिटी रोड पर मुख्य सड़क और ऊपर जा रही रेलवे लाइन को किसानों ने जाम कर दिया है।
163 ट्रेनें रद्द, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
जाम के दौरान इमरजेंसी सेवाओं और एयरपोर्ट की ओर जा रहे यात्रियों को निकलने की अनुमति दी गई है। आज पंजाब बंद को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी है। ट्रैफिक पुलिस ने यात्रा के लिए लोगों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी है।
बंद को देखते हुए पंजाब में सड़क और ट्रेन यातायात पर खासा असर पड़ा है। कई ट्रेनों रूट बदल दिए गए हैं, जबकि 163 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। पूरे पंजाब में करीब चार घंटे तक सरकारी बसें नहीं चलेंगी। 1 हजार से ज्यादा बसों के पहिए सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक पूरी तरह जाम रहेंगे।
किसानों से बंद में शामिल होने की अपील
हरियाणा के हिसार में कल किसान आंदोलन के समर्थन में खाप महापंचायत का आयोजन किया गया था, जिसमें सभी किसान मोर्चों से एकजुट हो कर आंदोलन आगे बढ़ाने की अपील की गई थी। किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के कॉर्डिनेटर और किसान नेता सरवन सिंह पंढेर और रेसलर बजरंग पुनिया भी हिसार महापंचायत में पहुंचे थे। उन्होंने पंजाब के लोगों से आज किए जा रहे पंजाब बंद में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील जारी की है।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-