लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ के मडिय़ांव थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. गायत्री नगर में एक नाई ने केवल 30 रुपये के विवाद में सर्राफ के बेटे पर कैंची से हमला कर दिया. हमले के दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी आंत बाहर आ गई. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
घटना की शुरुआत शनिवार रात उस वक्त हुई जब सर्राफ का बेटा पास की एक नाई की दुकान पर गया. बाल कटवाने के बाद पैसे देने को लेकर हुई बहस ने हिंसक रूप ले लिया. गुस्से में आकर नाई ने कैंची से युवक पर हमला कर दिया. जब उसका भाई उसे बचाने के लिए आया, तो नाई ने उस पर भी उस्तरे से वार कर दिया. इस हमले के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोग घायल को तुरंत केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है.
आरोपी घटना के बाद से फरार
घटना की सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. जॉइंट कमिश्नर बबलू कुमार ने बताया कि मामले की शिकायत दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस ने घटनास्थल से कैंची और उस्तरा जब्त कर लिया है. फिलहाल दोनों आरोपी, नाई और उसका भाई, फरार हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.