एमपी में सात जनवरी से फिर पड़ेगी तेज ठंड, 2 से 3 डिग्री तक तापमान में आएगी गिरावट..!

एमपी में सात जनवरी से फिर पड़ेगी तेज ठंड

प्रेषित समय :18:24:00 PM / Sun, Jan 5th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. एमपी में फिर तेज ठंड का दौर सात जनवरी से शुरु होगा, जिसका कारण है कि प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में आज से एक नया सिस्टम सक्रिय हुआ है. जिसका असर दो दिन बाद दिखेगा, इससे पहले ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, सागर व रीवा संभाग में कोहरे का असर देखने को मिलेगा.

मौसम विशेषज्ञों की माने तो पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से बर्फीली हवाएं आना शुरु हो जाएगी, जिनकी गति काफी तेज होगी, जिसके चलते ठंड अपना असर दिखाएगी. दिन-रात के तापमान में गिरावट होगी. यहां तक कि इस माह भी में मावठे की बारिश भी हो सकती है. 10 जनवरी को वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर उत्तर-पश्चिमी भारत में देखने को मिल सकता है. प्रदेश में इससे बूंदाबांदी होने के आसार भी हैं. विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख में बर्फबारी होने से सर्द हवाएं प्रदेश में आ रही हैं. आज 12.6 किमी की ऊंचाई पर 240 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से जेट स्ट्रीम चलती रहीं. इस कारण ठंड का असर बना रहा. आने वाले दिनों में बर्फ पिघलेगी. जिससे हवा की रफ्तार तेज होगी और प्रदेश में ठंड का असर बढ़ जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार जनवरी में प्रदेश का मौसम ठंडा ही रहेगा. 20 से 22 दिन तक शीतलहर चलने का अनुमान है.

जबलपुर, भोपाल व ग्वालियर में तापमान 9 डिग्री से नीचे-

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के ज्यादातर शहरों में ठंड का असर देखने को मिल रहा है. भोपाल, ग्वालियर व जबलपुर में तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के नीचे रहा. भोपाल में 7.2 डिग्री, इंदौर में 11.4 डिग्री, ग्वालियर में 8.3 डिग्री, उज्जैन में 10 डिग्री व जबलपुर में 7.6 डिग्री रहा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-