चलती गाड़ी से गिरे यात्री को उठाने के लिए 1 किमी रिवर्स चलाई ट्रेन, रेलवे की हो रही तारीफ

चलती गाड़ी से गिरे यात्री को उठाने के लिए 1 किमी रिवर्स चलाई ट्रेन, रेलवे की हो रही तारीफ

प्रेषित समय :12:36:43 PM / Mon, Jan 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. एक यात्री को बचाने के लिए एक ट्रेन को लगभग एक किलोमीटर पीछे चलाई गई. यह घटना महाराष्ट्र में हुई, जहां तपोवन एक्सप्रेस के एक कोच से गिर गए एक यात्री को बचाने के लिए ट्रेन को रिवर्स में चलाया गया. हालांकि, दुखद रूप से, घायल यात्री को बचाया नहीं जा सका और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.

शनिवार सुबह करीब 11 बजे, जब ट्रेन मनमाड जंक्शन पहुंची, तो एक यात्री, सरवर शेख (30 वर्ष, उत्तर प्रदेश) कोच से गिर गया. इस घटना के बाद, ट्रेन के गार्ड ने तुरंत लोको पायलट को सूचित किया. लोको पायलट ने नियंत्रण कक्ष से अनुमति लेकर ट्रेन को रिवर्स में चलाया और घायल यात्री तक पहुंचा.

ट्रेन में मौजूद अन्य यात्रियों की मदद से सरवर शेख को ढूंढा गया और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, डॉक्टरों ने उसे बचा नहीं पाया. इस घटना के बाद, भारतीय रेलवे की मानवता की इस पहल की काफी प्रशंसा हुई है. हालांकि, यात्री की मृत्यु ने सभी को दुखी कर दिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-