रेलवे ब्रिज सुधार एवं निर्माण के चलते सभी वाहनों का मार्ग बदला, मंडला से आने जाने वाले दो माह तक रहेंगे प्रभावित

रेलवे ब्रिज सुधार एवं निर्माण के चलते सभी वाहनों का मार्ग बदला

प्रेषित समय :20:13:52 PM / Thu, Dec 26th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने रिंग रोड परियोजना के बरेला से मानेगांव खण्ड (पैकेज 1) के अंतर्गत रेलवे ब्रिज सुधार एवं निर्माण के कारण 60 दिवस के लिए सभी प्रकार के वाहनों के लिए प्रतिबंधित कर वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तित किया है.

जिसमें रायपुर से मंडला होकर जबलपुर आने वाले वाहनों को मंडला से घंसौर से लखनादौन होकर जबलपुर आना होगा तथा रायपुर व मंडला से जबलपुर होकर कटनी जाने वाले वाहनों को मंडला से निवास से कुंडम से सिहोरा होकर कटनी जाना होगा. ज्ञात हो कि अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एवं भूमि अधिग्रहण अधिकारी रांझी से प्राप्त प्रस्ताव अनुसार तथा मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 115 सहपठित नियम 215 मध्यप्रदेश मोटरयान नियम 1994 के तहत यह निर्णय लिया गया है.

परियोजना निर्देशक श्री अमृतलाल साहू ने कहा कि इस संबंध में कलेक्टर जबलपुर एवं मंडला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) एवं क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के अधिकारियों से चर्चा की गई. जिसमें उनके द्वारा यह सुझाव दिया गया कि बरेला मानेगांव पर चल रहे यातायात को आगामी नव वर्ष के उपलक्ष्य में लोगों के मंडला के कान्हा नेशनल पार्क में आवागमन को मद्देनजर रखते हुए, जनवरी-2025 के प्रथम सप्ताह में किया जाना उचित होगा. तदानुसार उक्त मार्ग पर यातायात को 05 जनवरी से अन्य मार्ग पर परिवर्तित किया जाना प्रस्तावित किया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-