बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने जवानों से भरी गाड़ी को उड़ा दिया है. बताया जा रहा है कि हमले में 8 जवान और एक ड्राइवर की मौत हो गई. यह हमला बीजापुर के कुटरू मार्ग पर बेदरी-अंबेली नाला के पास किया गया. मौके पर अभी भी मुठभेड़ जारी है.
जानकारी के मुताबिक, बीजापुर के कुटरू मार्ग पर नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है. हमले में जवानों की गाड़ी को उड़ा दिया गया है. नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर हमला किया है. हमले में 9 जवानों की मौत की पुष्टि की गई है. कुछ जवानों के गंभीर रूप से घायल होने की भी सूचना है. DRG दंतेवाड़ा के सात जवानों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. जानकारी के अनुसार मुठभेड़ अभी भी जारी है.
नक्सलियों ने ऐसे किया हमला
बताया जा रहा है कि जिस जगह यह हमला हुआ है, वह नक्सलियों का इलाका है. कुटरू के पास अबूझमाड़ का इलाका लगता है. हमले की खबर मिलने के बाद दंतेवाड़ा से अतिरिक्त सुरक्षाबलों को मौके पर भेजा गया है. कई जवानों के घायल होने की भी खबर है. घायलों को हेलीकॉप्टर से रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है. जवानों के काफिले में एक से अधिक वाहन चल रहे थे. छत्तीसगढ़ के नक्सल चीफ विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि डीआरजी दंतेवाड़ा के सभी जवान बीजापुर के पास कुटरू के पास ऑपरेशन से लौट रहे थे, तभी घात लगाए बैठे नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. जवानों के हताहत होने के बारे में उन्होंने कहा कि पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-