नई दिल्ली. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा, केंद्र की सरकार ने मुझे तीन महीने में दूसरी बार सीएम आवास से निकाला है. आतिशी ने कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा से कुछ दिन पहले ही केंद्र सरकार ने जानबूझकर उनके आवास का आवंटन रद्द कर दिया है.
आतिशी ने कहा, केंद्र सरकार ने मुझे तीन महीने में दूसरी बार मुख्यमंत्री आवास से निकालकर बाहर फेंक दिया है. पत्र भेजकर मुख्यमंत्री आवास का अलॉटमेंट रद्द किया. मुख्यमंत्री आवास, एक चुनी हुई सरकार की चुनी हुई मुख्यमंत्री से छीन ली. तीन महीने पहले भी इन्होंने यही किया था. जब मैं मुख्यमंत्री बनीं, मुख्यमंत्री आवास से मेरा सामान, मेरे परिवार का सामान निकालकर फेंक दिया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-