कोटा. राजस्थान के कोटा जंक्शन स्थित उमरावमल पुरोहित सभागार में आज 7 जनवरी मंगलवार को आल इंडिया रेलवे पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन (एआईआरपीडबलूएफ) द्वारा नव वर्ष समारोह का आयोजन किया गया.
अध्यक्ष जी पी सिंह ने नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सभी सदस्यों के सहयोग की सराहना की. सचिव डी के अरोरा ने शुभकामनाओं के साथ पिछले वर्ष की उपलब्धियों का वर्णन किया और आगामी वर्ष की कार्य योजना पेश की. सदस्यों के मनोरंजन हेतु हाऊजी और सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए.
सदस्यों को स्वयं एवं परिवार की किसी भी स्तर की समस्याओं के पूर्ण निराकरण हेतु आश्वस्त किया गया और सकारात्मक सुझावों का हमेशा स्वागत रहेगा. अंत में सभी का धन्यवाद कर पुन: शुभकामनाओं के साथ समापन किया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-