प्रख्यात ज्योतिषाचार्य एवं कर्मकाण्डी पंडित रामचंद्र उपाध्याय नहीं रहे

प्रख्यात ज्योतिषाचार्य एवं कर्मकाण्डी पंडित रामचंद्र उपाध्याय नहीं रहे

प्रेषित समय :18:25:09 PM / Tue, Jan 7th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/गया/हावड़ा 

पं बंगाल के हावड़ा जिले के लिलुआ (बेलूड़)के प्रख्यात विद्वान एवं ज्योतिषाचार्य और कर्मकाण्डी पंडित रामचंद्र उपाध्याय जी का निधन कल सोमवार को देर शाम उनके पैतृक गृह जिला बिहार प्रांत के गया जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया.वो मूलतः गया जिले के टनकुप्पा प्रखंड के जगरनाथपुर (करियादपुर) गांव के निवासी थे.

स्व पंडित रामचन्द्र उपाध्याय पिछले करीब पचास वर्ष से हावड़ा जिले के लिलुआ में रहकर ज्योतिषीय विश्लेषण एवं कर्मकांड का कार्य अपनी देखरेख अन्य विद्वत परिषद के साथ करवा रहे थे. निवर्तमान में वो बेलूड़ मठ के पास  स्थित अशोका विहार अपार्टमेंट स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रधान पुजारी थे.वो अपने पिछे पत्नी और दो पुत्रों सहित भरे पूरे परिवार को छोड़कर गोलोक वासी हो गये.स्व पंडित रामचन्द्र उपाध्याय जी का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव जगरनाथपुर के पैमार नदी के तट पर किया गया.

उनकेअंतिम संस्कार में श्याम सुंदर उपाध्याय,नवल किशोर मिश्र,  मुकेश उपाध्याय,  रंजीत उपाध्याय,सुकेश उपाध्याय , दिनेश ,पंकज  उपाध्याय, अंबुज  सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. स्व पंडित रामचन्द्र उपाध्याय जी का मुखाग्नि  उनके ज्येष्ठ पुत्र राकेश उपाध्याय ने दिया.स्व पंडित रामचन्द्र उपाध्याय के निधन को हावड़ा और उनके पैतृक गृह जिला गया के विप्र बंधुओं ने अपूर्णीय क्षति बतायें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-