जबलपुर पुलिस द्वारा पश्चिम बंगाल से पकड़कर लाया गया ठगी का आरोपी, कारोबार के नाम पर हड़पे 20 लाख रुपए

जबलपुर पुलिस द्वारा पश्चिम बंगाल से पकड़कर लाया गया ठगी का आरोपी

प्रेषित समय :13:55:31 PM / Wed, Dec 11th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में कारोबारी आदित्य अग्रवाल के साथ 20 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी गौतम डे को पश्चिम बंगाल से पकड़ लिया है. जबलपुर पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आई और न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.

इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आदर्श नगर नर्मदा रोड निवासी आदित्य अग्रवाल सन टफ प्राईवेट लिमिटेड नाम से टप एण्ड ग्लास की कम्पनी का संचालन करता है. कम्पनी में मैनेजर की आवश्यकता होने पर मैनेजर पद के इंटरव्यू आयोजित किया था. इस दौरान दयाराम भार्गव नामक व्यक्ति भी इंटरव्यू के लिए आया. जिसने इंटरव्यू के दौरान ही कलकत्ता की एक कम्पनी जी के इंटरनेशनल मेन्यूफैक्चरिंग के बारे में जानकारी देते हुए कम्पनी के मालिक के संबंध में जानकारी व मोबाईल नम्बर दिया था. दयाराम भार्गव ने अपने मोबाईल फोन से गौतम डे से कम्पनी व व्यवसाय तथा उसकेे संबंध में चर्चा कर मोबाईल नम्बर दे दिया.

गौतम डे ने फोन कर व्यवसाय के संबंध में जानकारी प्राप्त किया और धीर धीरे आदित्य व्यवसाय से संबंधित बाते होने लगी. गोतम डे ने उसके साथ व्यापार करने की इच्छा जाहिर की और अपनी कम्पनी का केटलाग उसके वाटसप पर भेजा . गौतम डे से दौरान मोबाईल पर चर्चा के जबलपुर में मीटिंग कर साथ व्यवसाय हेतु दस्तावेजी अनुबंध करने कहा गया किंतु गौतम डे द्वारा अधिक व्यस्तता जाहिर कर सिर्फ मोबाईल में ही चर्चा की जाती रही.

आदित्य भी साथ में व्यापार करने राजी हो गया. गौतम डे द्वारा अपनी कम्पनी जी के इंटरनेशनल के कागज भी वाटसप के माध्यम से दिखाये गये जिन पर भरोसा कर जी के इंटर नेशनल कम्पनी के मालिक गौतम  डे से ग्लास वांसिंग मशीन का मौखिक अनुबंध 30 लाख 97 हजार 500 रूप्ये का किया जिसकी पहली किस्त उसके द्वारा गौतम डे को 13 लाख 44 हजार रूप्यें अपनी कम्पनी के बैंक खाता से आरण्टीण्जीण् एस के माध्यम से दिनांक 7ण्12ण्2021 दिया और पुनए भरोसे में लेकर 6  लाख रूपयें गौतम डे के खाता में आरण्टीण्जीण्एस के माध्यम से दिया था.

इस प्रकार उसके द्वारा गौतम डे को कुल 19 लाख 44 हजार रूप्यें व्यपार व्यवसाय हेतु दिया गयाए किंतु गौतम डे द्वारा ग्लास वांसिंग मशीन जबलपुर नहीं भेजी गयी न ही रुपए वापस किए. पुलिस ने आदित्य अग्रवाल की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी. जांच के दौरान जानकारी लगी कि परगना पश्चिम बंगाल में है. जिसपर पुलिस की एक टीम पहुंच गई और आरोपी गौतम डे उम्र 59 वर्ष निवासी क्लब टाउन गार्डन बेलघोरिया चौबीस परगना वेस्ट बंगाल को अभिरक्षा में लेते हुये ट्रांजिक्ट रिमाण्ड पर जबलपुर लाया गया. आरोपी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गयां. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-