पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. एमपी में तेज ठंड का दूसरा दौर आज से शुरु हो गया है. आज से ही दिन-रात के तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट होगी, शीतलहर का असर भी बढ़ जाएगा. दो दिन तक रीवा, ग्वालियर व चम्बल संभाग में घना कोहरा रहेगा. यहां तक कि 12 जनवरी को हल्की बारिश होने के आसार है.
मौसम विशेषज्ञों की माने तो जम्मू-काश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख में हो रही बर्फबारी से मध्यप्रदेश में सर्द हवाएं चल रही है. बीते दिन से 12. 6 किलोमीटर की ऊंचाई पर 204 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से जेट स्ट्रीम चलती रहीं. कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में बर्फ पिघलेगी, जिससे हवा की रफ्तार तेज होगी और प्रदेश में ठंड का असर बढ़ जाएगा. जनवरी में प्रदेश का मौसम ठंडा ही रहेगा. 20 से 22 दिन तक शीतलहर चलने की संभावना है.
वहीं उत्तरी हवाओं का असर तेज होने के कारण दिन-रात के तापमान में गिरावट आएगी. पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से 12 जनवरी से बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विशेषज्ञों की माने तो 8 जनवरी को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, मैहर, सीधी व सिंगरौली में मध्यम से घना कोहरा रहेगा. 9 जनवरी को प्रदेश भर में ठंड का असर बढ़ेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-