दिल्ली सीएम हाउस विवाद हुआ तेज, आप नेताओं को पुलिस ने अंदर जाने से रोका, धरने पर बैठे सांसद संजय सिंह

दिल्ली सीएम हाउस विवाद हुआ तेज, आप नेताओं को पुलिस ने अंदर जाने से रोका

प्रेषित समय :13:34:33 PM / Wed, Jan 8th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. दिल्ली चुनाव के बीच सीएम हाउस को लेकर राजनीतिक विवाद बढ़ता जा रहा है. बुधवार को आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और मंत्री सौरभ भारद्वाज समेत अन्य नेता सीएम हाउस पहुंच गए. उनके साथ मीडिया भी थी. इस बीच, दिल्ली हाउस के बाहर पुलिस ने भीड़ को रोक लिया. सीएम हाउस के बाहर बैरिकेडिंग की गई थी. पुलिस ने बैरिकेडिंग क्रॉस नहीं करने दी, जिसके बाद विवाद होने लगा.

इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक हो गई. आप नेताओं का कहना है कि बीजेपी कह रही है कि सीएम हाउस में लग्जरी सुविधाएं हैं. अगर वहां लग्जरी सुविधाएं हैं तो खोलकर दिखाया जाना चाहिए. हम लोग वो सुविधाएं देखने के लिए आए हैं. आप नेता अपने साथ मीडियाकर्मियों को लेकर पहुंचे थे.

दिल्ली हाउस के बाहर पुलिस ने भीड़ को रोक लिया, जिसके बाद विवाद होने लगा. AAp नेताओं का कहना है कि ऊपर से आदेश का हवाला देकर हमें रोका जा रहा है. इस दौरान AAP नेताओं की पुलिस से नोकझोंक हो गई. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, हमें अंदर जाने के लिए अनुमति नहीं चाहिए. हमें बेवजह रोका जा रहा है. बाद में नेता सड़क पर ही बैठ गए और धरना देने लगे. आप नेता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि हम बीजेपी नेताओं को सीएम हाउस दिखाना चाहते हैं. हम लोग पीएम हाउस भी जाएंगे और वहां भी सुविधाएं देखना चाहेंगे. वहीं आप नेता सौरव भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी नेता घबरा गए हैं. किसके आदेश पर सीएम हाउस बंद किया गया है. पीडबलूडी विभाग ने बंगले को कब्जे में लिया है. सौरभ ने कहा, दिल्ली का चुनाव ही बंगले के मुद्दे पर लड़ा जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-