झारखंड में वैज्ञानिक से सवा करोड़ की ठगी,साइबर अपराधियों ने झांसा देकर लगाया चूना

झारखंड में वैज्ञानिक से सवा करोड़ की ठगी, साइबर अपराधियों ने  झांसा देकर लगाया चूना

प्रेषित समय :18:46:35 PM / Wed, Jan 8th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

झारखंड में एक वैज्ञानिक से करीब सवा करोड़ की साइबर ठगी का मामला प्रकाश में आया है. दरअसल शेयर ट्रेडिंग के नाम पर साइबर अपराधियों ने कम समय में अधिक रुपए कमाने का लालच देकर जादूगोड़ा यूसीआईएल के वैज्ञानिक आर लोकेश्वर पटनायक से 1.24 करोड़ रुपए की ठगी कर लिया .इस संबंध में पीड़ित वैज्ञानिक ने  झारखंड के जमशेदपुर के साइबर थाना बिष्टुपुर में लिखित शिकायत दर्ज कराया है. इसके बाद इस मामले की जांच पुलिस  कर रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार  जादूगोड़ा यूसीआईएल के वैज्ञानिक आर लोकेश्वर पटनायक को मोबाइल पर शेयर ट्रेडिंग के नाम पर रुपए कमाने का एक लिंक आया. उसके बाद वे साइबर अपराधी के संपर्क में आ गये .‌इसके बाद साइबर अपराधियों ने कम समय में अधिक रुपए कमाने का लालच देकर उन्हें अपने झांसे में ले लिया. उन्होंने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर पिछले तीन माह से रुपए लगाना शुरू किया था. शुरू में साइबर ठगों ने रुपए के बदले में उन्हें ज्यादा रुपए लौटाए. इससे वह साइबर अपराधियों के चंगुल में फंसते चले गए. फिर उन्होंने एक-एक बार में बीस -तीस लाख रुपए की शेयर ट्रेडिंग करनी शुरू कर दी. इस तरह साइबर अपराधियों के गिरोह ने ऐसा कर उनसे   ऐसा कर उनसे पांच-छह बार में एक करोड़ चौबीस लाख रुपए ट्रेडिंग के नाम पर ठग लिया.इसके बाद  कुछ समय होने के बाद जब वैज्ञानिक आर लोकेश्वर पटनायक ने रुपए वापस लेने के लिए संपर्क किया तो ठग गिरोह से संपर्क नहीं हो पायी . फिर उन्होंने अपने स्तर से संपर्क करने का हर संभव प्रयास किया.लेकिन साइबर अपराधियों के गिरोह में से किसी से संपर्क नहीं हो पायी. उसके बाद जमशेदपुर के साइबर थाना बिष्टुपुर में केस दर्ज करवाई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-