महाकुंभ की सुरक्षा के मद्देनजर, प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर पार्सल आएंगे न ही भेजे जा सकेंगे

महाकुंभ की सुरक्षा के मद्देनजर, प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर पार्सल आएंगे न ही भेजे जा सकेंगे

प्रेषित समय :16:28:20 PM / Wed, Jan 8th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

प्रयागराज. महाकुंभ मेला-2025 की सुरक्षा के मद्देनजर कई कदम उठाए जा रहे हैं. रेलवे ने सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, नैनी जंक्शन और सूबेदारगंज स्टेशन से आरंभ होने वाली और अन्य डिवीजनों से शुरू होकर इन स्टेशनों से होकर गुजरने वाली और रुकने वाली गाडिय़ों में पार्सल पर पूरी तरह रोक लगा दी है.

इस दौरान बोनाफाइड लगेज, समाचार पत्रों-पत्रिकाओं एवं पेरिसेबल आइटम की लोडिंग ही होगी. किसी भी प्रकार के पार्सल को कहीं नहीं भेजा जाएगा. ऐसा महाकुंभ की सुरक्षा की वजह से किया गया है. पार्सल के जरिये साजिश की जा सकती है. लोडिंग और अनलोडिंग पर 10 जनवरी से एक मार्च तक प्रतिबंध लगाया गया है. यात्रियों के सुरक्षा के दृष्टिगत प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, नैनी जंक्शन एवं सूबेदारगंज स्टेशनों पर समस्त प्रकार के लीज पार्सल यातायात की लोडिंग और अनलोडिंग प्रतिबंध रहेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-