प्रयागराज में बड़ा हादसा, 100 फीट ऊंचा टावर गिरा, 7 मजदूर घायल, 2 नीचे दबे, एक का पैर कटा

प्रयागराज में बड़ा हादसा, 100 फीट ऊंचा टावर गिरा

प्रेषित समय :18:51:32 PM / Sat, Dec 28th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

प्रयागराज. प्रयागराज में 100 फीट ऊंचा हाईटेंशन लाइन का टावर गिर गया. हादसे में एक मजदूर का पैर कट कर दूर गिरा. जबकि दो मजदूर टावर के नीचे दब गए. घटना में 7 मजदूर गंभीर घायल हुए हैं.

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. टावर के नीचे दबे मजदूर चीखते-चिल्लाते दर्द से बेहोश हो जा रहे. साथी मजदूर उन्हें निकालने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन टावर इतना भारी है कि टस से मस नहीं हो रहा.

घटना शनिवार दोपहर करीब 2 बजे गंगापार के सरायइनायत थाना क्षेत्र के सहसों इलाके की है. रिंग रोड निर्माण कार्य के चलते पुराने टावरों को हटाकर नए टावर लगाए जा रहे हैं. 33 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन बदली जा रही है. रेहंडम के तार को भी नए टावरों में लगाकर ऊंचा किया जा रहा है. आज दोपहर मशीन के माध्यम से मजदूर ब्रिज टावर पर तार खींच रहे थे. तभी तार टूट गया और अचानक टावर गिर गया.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. टावर के बीच दबे मजदूरों को निकालने की कोशिश की जा रही है. हादसे में पश्चिम बंगाल के मालदा के मजदूर आमिर पुत्र भोंदू, कासिम पुत्र इदुवा, अनिरुद्ध सिंह पुत्र सत्तार सेख,अब्दुल पुत्र शेख अख्तर, पुतुल शेख पुत्र भद्दू शेख, सलीम, छोट्टन गंभीर घायल हुए हैं.

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों का कहना है कि इनर रिंग रोड के अंतर्गत फूलपुर की तरफ 10.50 किलोमीटर सड़क का निर्माण हो रहा है. जिसमें छह अंडर पास व दो रेलवे पुल का निर्माण किया जा रहा है. सहसों में हाईटेंशन लाइन बदलने का काम भी चल रहा है. ये हादसा लाइन बदलने के दौरान ही हुआ है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-