पलपल संवाददाता, दमोह. एमपी के दमोह स्थित अभाना में आज उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब 20 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे पटवारी गीतेश दुबे को लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया. पटवारी गीतेश दुबे रास्ता देने के लिए उक्त रिश्वत ले रहा था.
लोकायुक्त टीम के अधिकारियों ने बताया कि महिला रामसखी पटेल को अपनी पैतृक जमीन पर मकान निर्माण करना था. लेकिन रास्ता न होने के कारण काम शुरु नहीं करा पा रही थी. रामसखी ने अभाना उप तहसील में आवेदन दिया, जिसपर पटवारी गीतेश दुबे ने रास्ता निकलवाने के लिए 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. जिसपर रामसखी पटेल ने सागर लोकायुक्त आफिस में इस बात की शिकायत की. आज अभाना पहुंचकर रिश्वत की पहली किश्त 20 हजार रु पए पटवारी गीतेश दुबे को दी, तभी लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर पटवारी गीतेश दुबे को रंगे हाथ पकड़ लिया. लोकायुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ते ही कुछ पल के लिए पटवारी गीतेश दुबे स्तब्ध रह गया. लोकायुक्त टीम ने पटवारी गीतेश दुबे के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-