MP: दमोह में 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते जनपद CEO गिरफ्तार, 5 लाख रुपए का भुगतान करने सरपंच से मांगे थे रुपए

MP: दमोह में 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते जनपद CEO गिरफ्तार

प्रेषित समय :20:18:28 PM / Tue, Dec 24th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, दमोह. एमपी के दमोह स्थित पटेरा ब्लाक में पदस्थ जनपदCEO भूर सिंह रावत को आज लोकायुक्त की टीम ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. CEO भूरसिंह द्वारा पांच रुपए का भुगतान के एवज में सरपंच से उक्त रिश्वत ले रहा था.

लोकायुक्त टीम के अधिकारियों के अनुसार ग्राम कुटरी के सरपंच बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया था, जिसके पांच रुपए के बिल के भुगतान के लिए जनपद CEO भूरसिंह रावत द्वारा 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी. जिसपर सरपंच ने सागर लोकायुक्त एसपी से शिकायत की. आज सरपंच ने जैसे हीCEO श्री रावत को 20 हजार रुपए की रिश्वत दी तभी लोकायुक्त टीम के अधिकारियों ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया. लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही CEO कुछ पल के लिए स्तब्ध रह गया. CEO श्री रावत खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार हुए जनपद CEO रावत पटेरा के अलावा हटा जनपद CEO के भी प्रभार में हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-