नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि I.N.D.I.A. अलायंस को खत्म कर देना चाहिए. लोकसभा चुनाव के बाद इसकी कोई बैठक नहीं हुई है. यह गठबंधन लोकसभा चुनाव तक ही था. इसके पास न कोई एजेंडा है और न ही कोई लीडरशिप.
दिल्ली चुनाव को लेकर CM उमर अब्दुल्ला ने कहा कि दिल्ली में क्या चल रहा है. इसके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता. क्योंकि दिल्ली चुनाव से हमारा कोई लेना-देना नहीं है. जो पार्टी वहां मौजूद हैं वो तय करें कि भाजपा का मुकाबला किस तरीके से किया जा सकता है. वहीं उमर के पिता व नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने हम भाजपा के साथ नहीं हैं और न ही हमारा उनसे कोई संबंध है. इधर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने हरियाणा-महाराष्ट्र व उपचुनावों में I.N.D.I.A. ब्लॉक के खराब प्रदर्शन को लेकर 7 दिसंबर को नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा था मैंने I.N.D.I.A. गठबंधन बनाया. इसका नेतृत्व करने वाले इसे ठीक से नहीं चला सकते, तो मुझे मौका दें.
मैं बंगाल से ही गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए तैयार हूं. ममता बनर्जी के बयान का शिवसेना यूटीबी, सपा ने समर्थन किया था. इस पर भाजपा ने कमेंट किया था विपक्ष के नेताओं को राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के नेतृत्व पर भरोसा नहीं है. वे अब भी राहुल को राजनीति का कच्चा खिलाड़ी समझते हैं. शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले प्रोजेक्ट लॉन्च किए और फिर 5 साल कुछ नहीं किया. दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के साथ है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा व आप के बीच सीधा मुकाबला है. यह I.N.D.I.A. ब्लॉक का चुनाव नहीं है.
कांग्रेस-आप ने कहा था कि दिल्ली में अकेले लड़ेगे चुनाव-
गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले दिल्ली चुनावों में आप व कांग्रेस के गठबंधन की अटकलें लग रही थीं. तब 11 दिसंबर को एक्स पर पोस्ट करके अरविंद केजरीवाल ने साफ किया था कि आम आदमी पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. उसके कांग्रेस के साथ किसी भी तरह के गठबंधन की संभावना नहीं है. इसके कुछ दिन बाद 25 दिसंबर को कांग्रेस नेता अजय माकन ने दिल्ली कांग्रेस की ओर से आम आदमी पार्टी व भाजपा के खिलाफ 12 पॉइंट का व्हाइट पेपर रिलीज किया था. तब उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव के लिए आप के साथ गठबंधन में आना कांग्रेस की भूल थी जिसे अब सुधारा जाना चाहिए.