श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में जारी बर्फबारी के कारण श्रीनगर एयरपोर्ट पर शनिवार को सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. श्रीनगर एयरपोर्ट के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से इस संबंध में जानकारी दी गई है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा से पहले एयरलाइन से संपर्क कर लें.
इससे पहले शुक्रवार को कश्मीर घाटी में मौसम ने करवट ली और गुलमर्ग, पहलगाम, माता वैष्णो देवी के त्रिकुटा पर्वत समेत सभी ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी हुई. श्रीनगर शहर में भी इस मौसम का पहला हिमपात हुआ. बर्फबारी से कश्मीर घूमने आए पर्यटक बेहद उत्साहित हैं.
स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों ने भी बर्फबारी का खूब लुत्फ उठाया. लाल चौक के घंटाघर और डल झील के आसपास पर्यटक बड़ी संख्या में जुटे और इस खूबसूरत नज़ारे को अपने कैमरों में कैद किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-