नई दिल्ली. दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है, वैसे वैसे राजनीतिक दलों में पोस्टर वॉर तेज होता जा रहा है. देश की राजधानी में जारी पोस्टर वॉर के बीच शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला है. वहीं आप ने भी पलटवार करते हुए बीजेपी नेताओं को गालीबाज बताया है.
बीते कुछ दिनों से दोनों पार्टियों में पोस्टर को लेकर जंग छिड़ी हुई है. दिल्ली की राजनीति में पूर्वांचल के लोगों का विशेष महत्व है. दिल्ली में बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग रहते हैं, और उनके मुद्दे अक्सर राजनीतिक विवाद का विषय बनते हैं. भाजपा और आप सरकार के बीच इस विषय पर टकराव ने इसे और गर्मा दिया है.
आप ने भाजपा नेताओं को बताया 'गालीबाज दानव
आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को अपने एक्स अकाउंट पर पोस्टर शेयर किया है. उन्होंने पोस्टर को कैप्शन में लिखा, बीजेपी के गालीबाज दानवों से दिल्ली रहे सतर्क. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पोस्टर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वीरेंद्र सचदेवा, विजेंद्र गुप्ता, प्रवेश वर्मा, मनोज तिवारी, रमेश बिधूड़ी की तस्वीर लगाई गई है. इस पोस्टर को गालीबाज दानव नाम दिया गया है.
आप को बताया पूर्वांचल विरोधी
वहीं, आम आदमी पार्टी के पोस्टर के जवाब में बीजेपी ने भी पलटवार किया है. दिल्ली भाजपा ने अपने एक्स अकाउंट पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक हंसती हुई फोटो साझा की है. इसमें में आम आदमी पार्टी को पूर्वांचल विरोधी बताया है. भाजपा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि पूर्वांचल समाज का अपमान, शीशमहल के नवाब केजरीवाल की पहचान. बीजेपी ने पोस्टर में लिखा- पूर्वांचलियों का दुश्मन, पूर्वांचलियों को फर्जी बताया, कोरोना में उन्हें भगाया. जब भी मिला मौका महाठग ने उनका मजाक उड़ाया.
आप ने बीजेपी को बताया था- गाली-गलौज पार्टी
बीजेपी ने एक अन्य पोस्टर में आम आदमी पार्टी पर सवाल खड़े किए. इस पर लिखा, महाठग ने दिल्लीवासियों को लंदन का झूठा सपना दिखाकर ठग लिया. अब दिल्ली से आप-दा जाएगी, भाजपा आएगी. इससे एक दिन पहले आप ने दिल्ली की सड़कों पर होर्डिंग्स लगवाकर पूछा था कि भाजपा से मुख्यमंत्री उम्मीदवार कौन है. इसके साथ ही उसे गाली-गलौज पार्टी भी बताया था.
पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं हिरासत में लिया
दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को पूर्वांचल सम्मान मार्च के दौरान प्रदर्शन कर रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को हिरासत में लिया. ये प्रदर्शन दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर किया जा रहा था. भाजपा समर्थकों ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप सरकार पूर्वांचल के लोगों का अपमान कर रही है. प्रदर्शनकारियों ने केजरीवाल के आवास के बाहर नारेबाजी की और पूर्वांचल के लोगों के लिए सम्मान की मांग की. भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्वांचल सम्मान मार्च का आयोजन किया था, जो उनके अधिकार और सम्मान की मांग पर केंद्रित था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-