UP में बदला मौसम का मिजाज, 11 जनवरी को गरज-चमक के साथ होगी बारिश, 56 जिलों में अलर्ट

UP में बदला मौसम का मिजाज, 11 जनवरी को गरज-चमक के साथ होगी बारिश, 56 जिलों में अलर्ट

प्रेषित समय :16:52:25 PM / Fri, Jan 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में ठंड और कोहरे का कहर जारी है. इसके साथ ही, शीतलहर का असर भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच, प्रदेश में बारिश भी दस्तक देने वाली है, जिसकी वजह से प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके असर से पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी के अधिकांश इलाकों में बारिश होगी. मौसम में बदलाव आज शाम से ही दिखने लगेगा. हवा का रुख बदलने से जहां रात का तापमान बढ़ेगा, वहीं बादलों के कारण दिन में तापमान नीचे आ सकता है. मौसम का यह सिलसिला 12 जनवरी को भी जारी रहेगा.

50 जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात होने की संभावना

उत्तर प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

इन 56 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, फिरोजाबाद, आगरा, मैनपुरी, शाहजहाँपुर, फर्रुखाबाद, बदायूं, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, खीरी, सीतापुर, श्रावस्ती, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर देहात, औरैया, जालौन, झांसी, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, चित्रकूट, फ़तेहपुर, उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी और अमेठी समेत 56 जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-