गैंगस्टर छोटा राजन की तबीयत बिगड़ी, एम्स में करवाया भर्ती, सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध

गैंगस्टर छोटा राजन की तबीयत बिगड़ी, एम्स में करवाया भर्ती

प्रेषित समय :13:45:44 PM / Fri, Jan 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. अंडरवर्ल्ड डॉन और गैंगस्टर छोटा राजन को स्वास्थ्य संबंधी समस्या के बाद इलाज के लिए राजधानी दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है. बता दें कि छोटा राजन  फिलहाल अनेक अपराधों के आरोपों में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन एम्स के जिस वार्ड में एडमिट है, वहां दिल्ली पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है.

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को अक्टूबर 2015 में इंडोनेशिया से गिरफ्तार करने के बाद भारत लाया गया था. वह फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. 25 अक्टूबर, 2015 को इंडोनेशिया में बाली हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया गया था और भारत लाया गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-