बिहार में चल रहे ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब सर्विस का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, बेरोजगारों के नौकरी के नाम पर ठगी

बिहार में चल रहे ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब सर्विस का भंडाफोड़

प्रेषित समय :14:39:10 PM / Sat, Jan 11th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/पटना

बिहार सहित देश में बढ़ती बेरोजगारी और सरकारी नौकरी खत्म होने के कारण आजकल पूरे देश में प्रतिदिन जालसाजों और ठगी करने वाले गिरोहों ने अपनी बेरोजगारी दूर करने और पैसा बनाने के लिए एक से बढ़कर एक हथकंडे अपना रहे हैं. वहीं आम  सीधे-साधे लोग इनके जाल में फंसाकर बचे खुचे अपनी जमा पूंजी नित्य दिन गंवा रहे हैं.

इसी तरह एक नये जालसाजी का खुलासा बिहार के नवादा जिले से हुआ है. जिसमें बेरोजगारों को रोजगार देने के नाम पर ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब सर्विस नाम से कुछ लोग इस धंधे को चला रहे थे. जिसके तहत निःसंतान महिलाओं को गर्भवती बनने पर 10 लख रुपए पाओ का स्कैम चला रखा था.जिसे जानकर लोग हैरान रह गए.  दरअसल यह मामला बिहार के  नवादा जिले के नारदीगंज अंतर्गत कहुआरा गांव से जुड़ा  सामने आया है.

दरअसल इस जगह से  ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब सर्विस और प्लेबॉय सर्विस नाम से 

नवादा के नारदीगंज से एक बड़ा स्कैम चल रहा था. इस गिरोह के सदस्य निःसंतान महिलाओं को गर्भवती बनाकर पैसे कमाने का प्रलोभन देकर लोगों को अपने जाल में फंसाता था. पुलिस के अनुसार इस गैंग के अभी तक तीन सदस्यों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने कहा कि इस गिरोह का सदस्य ऐसा ही झांसा देकर लोगों को फंसाता है और फिर उन्हें ब्लैकमेल करता था. नवादा पुलिस ने फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है, उसके बाद ही विस्तृत जानकारी प्राप्त होने की उम्मीद है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-